Rajasthan: Bharatpur में 9 दिन बाद कब्र से बाहर निकलवाया गया महिला का शव | वनइंडिया हिंदी

2020-05-24 989

Amidst the corona virus lockdown, a sensational case has surfaced from Bharatpur in Rajasthan, which belongs to Nala Bazaar in Kaman town. Where in the presence of the police on Friday evening, the team of the Medical Department removed the woman's dead body from the tomb and postmortem it on the spot and handed over the body again. In fact, the woman died on 13 May, after which the body was buried, but the family members later alleged that the woman was killed by her in-laws.

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राजस्थान के भरतपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.मामला कामां कस्बे के नाला बाजार का है। जहां शुक्रवार शाम को पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल विभाग की टीम ने मृतक महिला के शव को कब्र से निकालकर मौके पर ही उसका पोस्टमार्टम कर दोबारा शव को दोबारा सुपुर्द के ख़ाक किया. दरअसल, महिला की मौत 13 मई को हो गयी थी, जिसके बाद शव को दफना दिया गया था, लेकिन बाद में परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला की मौत ससुरालवालों ने की है।

#Rajasthan #BharatpurPolice #BharatpurCrimeNews

Videos similaires